एएमयू
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में अल्लाहू अकबर के नारे लगाए। छात्रों ने पैदल मार्च निकाला। फिलिस्तीन को आजाद करने की मांग उठाई। रविवार देर शाम एएमयू के डक पॉन्ड से बाब-ए-सैयद तक मार्च निकाला गया। पैदल मार्च के दौरान छात्रों ने नारेबाजी की।
छात्रों ने कहा कि एएमयू फिलिस्तीन के साथ खड़ा है। फिलिस्तीन के लोग आजादी मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें आजादी नहीं दी जा रही है। फिलिस्तीन के लोगों पर जुल्म किया जा रहा है। मानवाधिकार का हनन हो रहा है। उधर, फिलिस्तीन के हमास ने गाजा इलाके से इजरायल पर हमला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इजरायल पर आतंकवादी हमले से भारत चिंतित है। उन्होंने कहा कि हम इजरायल के लोगों के साथ खड़े हैं।
इस संबंध में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि छात्रों ने पैदल मार्च निकाला है, लेकिन कोई भी ज्ञापन नहीं सौंपा है। उधर, एएमयू छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर बाब-ए-सैयद पर छात्र धरने पर बैठे रहे।
मैं प्रशासन को अवगत कराना चाहता हूं कि यह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र को चिन्हित किया जाए जो या शिक्षा ग्रहण करने की बजाय राजनीति का अड्डा बनाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे छात्र के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बदनाम करने का वह शहर का माहौल खराब करने का काम करते हैं। ऐसे छात्रों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। -मुकेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र हमेशा से ऐसा कृत्य करते हैं जिससे देश में नकारात्मक माहौल बने, जबकि प्रधानमंत्री की आतंकविरोधी नीति पूरे विश्व में एक नजीर बनी हुई है। यह कोई नई बात नहीं है। एएमयू का छात्र मन्नान वानी भी इसी मानसिकता के चलते आतंकवादी बना और ढेर कर दिया गया। आज इसराइल अपनी संप्रभुता की रक्षा कर रहा है और मैं इसका समर्थन करता हूँ। मगर छात्र इसका विरोध कर रहे हैं।-सतीश गौतम, सांसद