कब्र प्रतीकात्मक
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर की गर्भवती विवाहिता की चार माह पूर्व मौत के मामले में शव शनिवार को कब्र से निकलवाया गया। जिसका पैनल के जरिये पोस्टमार्टम कराया गया है। अब पैनल अपनी रिपोर्ट देगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
महानगर के देहली गेट जंगलगढ़ी की खुशनुमा की शादी जमालपुर के युवक संग हुई थी। सात माह की गर्भवती खुशनुमा चार माह पहले बीमार हुई। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां मृत घोषित कर दिया गया। बाद में दोनों परिवारों की सहमति पर अंतिम संस्कार देहली गेट के शाहजमाल कब्रिस्तान में किया गया।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस संजय जायसवाल के अनुसार अब खुशनुमा के भाई की ओर से ससुरालियों पर हत्या किए जाने का अंदेशा जताते हुए डीएम से शिकायत की। मामले में डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शनिवार को शव निकलवाया गया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पैनल से रिपोर्ट मिलने पर अब आगे तय किया जाएगा।