स्टेशन से घायल को ले जाते हुए रेलवे पुलिसकर्मी
– फोटो : रेलवे प्रशासन
विस्तार
अलीगढ़ में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से पानी लेने के लिए स्टेशन पर उतरा एक यात्री पैर फिसलने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जयनगर से नई दिल्ली की ओर जा रही गाड़ी संख्या 12561 अप स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या चार पर रुकी और अपना निश्चित ठहराव लेकर समय जैसे ही चलने लगी तो अचानक चेन पुलिंग (एसीपी) कर दी गई। ट्रेन के अचानक रुकने पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल सचिंद्रपाल सिंह एवं उप निरीक्षक धीरज कुमार जानकारी ली। पता चला कि एक यात्री ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया है।
घायल यात्री मनोज कुमार मिश्रा निवासी ग्राम आंदोली, थाना अलीनगर, जिला दरभंगा (बिहार) ने बताया कि वह दरभंगा से दिल्ली तक कोच संख्या एस-1 में यात्रा कर रहे थे। अलीगढ़ स्टेशन पर ठहराव के दौरान पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरे और पानी लेकर वापस चढ़ रहे थे तो गाड़ी चल पड़ी। तभी पैर फिसल जाने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गए। गंभीर रूप से घायल हुए यात्री को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।