रावण टीला स्थल पर दलदल देख प्रदर्शन करते कमेटी के लोग
– फोटो : स्वयं
विस्तार
जलाली कस्बा स्थित रावण टीला पर दलदल जैसे हालात देखकर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने 19 अक्तूबर को दोपहर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कमेटी अध्यक्ष सत्यमूर्ति वार्ष्णेय का कहना है कमेटी द्वारा एडीएम प्रशासन को रावण टीला की साफ सफाई के लिए लिखित प्रार्थनापत्र दिया गया था।
इसके बाद उन्होंने ईओ जलाली रजनेश शर्मा को रावणटीला को दुरुस्त करने के निर्देश दिए दिए लेकिन ईओ की ओर से कोई सफाई नहीं कराई गई। रावण दहन में केवल चार दिन रह गए है। ऐसे में दशहरा मेला कैसे होगा। प्रदर्शन करने वालों में सुभाष पचौरी, दीपक कुमार वर्मा, रोहिताश वर्मा, विजय वार्ष्णेय, वीरेंद्र बोहरे, सुभाष पचौरी, विमल वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।