अग्निवीर भर्ती प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय वायुसेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु इंटेक में महिला एवं पुरुषों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ हो चुके हैं, जो 17 अगस्त तक जारी रहेंगे।
प्रदेश के विशेष सचिव वीके सिंह के अनुसार पात्र उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार https://agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं। पात्रता मानदंड और विस्तृत विज्ञापन https://agnipathvayu.cdac.in पर उपलब्ध हैं।
ज़िला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने सभी कॉलेजों, उच्च शिक्षण संस्थानों, स्कूलों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों और इन संस्थानों के प्रशासनिक अधिकारियों को भर्ती का अधिकतम प्रचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एनसीसी शिविर, कैरियर, नौकरी मेले या तो सीधे विभिन्न विभागों, निदेशालयों, कार्यालयों के माध्यम से भी लोगों तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।