अलीगढ़ रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यात्रियों की सुविधाओं के लिए गाड़ी संख्या 14723 / 14724 भिवानी-कानपुर सेंट्रल कालिंदी एक्सप्रेस (दैनिक) का प्रयागराज जंक्शन तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि अभी तक कानपुर सेंट्रल तक चलने वाली ट्रेन का विस्तार करते हुए चार अगस्त से इसको प्रयागराज तक संचालित किया जाएगा।
भिवानी-नींबकरोरी के मध्य गाड़ी के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा। चिपियाना बुज़ुर्ग-भिवानी के मध्य गाड़ी के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा। ट्रेन का अलीगढ़ स्टेशन पर दोनों तरफ से ठहराव है। उन्होंने बताया कि कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन अब नए नंबर 14117/ 14118 प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के रूप में होगा। इस गाड़ी का संचालन प्रयागराज से गाड़ी सं. 14117 प्रयागराज-भिवानी के रूप में एक दिसंबर से एवं भिवानी से गाड़ी सं. 14118 भिवानी-प्रयागराज के रूप में दो दिसंबर से होगा।