इन्हें मिली जिलों में तैनाती
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार रेंज के चारों जिलों में अब एक-एक और थाने पर महिला कोतवाल की तैनाती कर दी गई है। अब तक सिर्फ महिला थाने पर ही महिला इंस्पेक्टर की तैनाती रहती थी। मगर अब दो-दो थानों पर तैनाती दे दी गई है। डीआईजी रेंज शलभ माथुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसका अपडेट लिया और अनुपालन का निर्देश दिया।
डीआईजी के अनुसार जिला अलीगढ़ में महिला थाना पर अब वर्षा शर्मा, जबकि यहां से सरिता द्विवेदी को गोधा थाने का कोतवाल बनाया है। हाथरस में महिला थाना में निशा रानी और यहां तैनात सुनीता मिश्रा को चंदपा का नया कोतवाल बनाया है। एटा में नंदनी सिंह को महिला थाना और अलका को थानाध्यक्ष रिजोर बनाया गया है।
इसी तरह कासगंज में सरिता तोमर को महिला थाना व नीतू यादव को सुन्नगढ़ी का नया कोतवाल बनाया है। डीआईजी ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम पर शासन की मंशा के अनुसार सभी महिला थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है।