एकेडमी निदेशक डीआर यादव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगामी 2024 की आईएएस और पीसीएस परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए, इस पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को सीओ पुनीत द्विवेदी टिप्स देंगे। सेमिनार को एकेडमी के निदेशक डीआर यादव भी संबोधित करेंगे। सेमिनार 10 जुलाई को प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी में दोपहर 2 बजे आयोजित होगा।
जिसमें सीओ पुनीत द्विवेदी बताएंगे कि उन्होंने किस तरीके से सफलता पाई। किस तरीके से नोट्स बनाएं और कितना समय तैयारी को दिया। प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी के निदेशक डीआर यादव ने बताया कि सेमिनार में आईएएस और पीसीएस की परीक्षा से संबंधित सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा तथा प्री परीक्षा की किस तरीके से तैयारी करें आदि विषय पर चर्चा की जाएगी।