पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के नगला डालचंद्र में इकलौते बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रहरी की तहरीर पर पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल जेल भेज दिया है।
सुभाष निवासी नगला डालचन्द्र मानसिक रूप से परेशान है। शहर के निजी अस्पताल से उसका इलाज चल रहा है। आए दिन उसके घर में झगड़ा होता रहता था। मंगलवार को पत्नी से किसी बात पर क्लेश हो गई। झगड़ा शांत करने की मंशा से पत्नी मंदिर चली गई। इस दौरान गुस्सा में आकर सुभाष ने अपने दस वर्षीय बेटे उत्कर्ष के साथ मारपीट कर दी। गुस्से में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
जब पत्नी मंदिर से घर वापस लौटी, तो उसने उत्कर्ष को अचेत अवस्था में चारपाई पर पड़ा देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुभाष को हिरासत में ले लिया था। लेकिन, परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे थे। मंगलवार देर रात पुलिस ने ग्राम प्रहरी नीरज की तहरीर पर आरोपी महेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
थाना महुआखेड़ा प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि बालक की हत्या में ग्राम प्रहरी की तहरीर पर पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है। आरोपी को जेल भेजा गया है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।