बिजली गुल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमस भरी गर्मी में बिजली संकट शहरवासियों का पसीना छुड़ा रहा है। शनिवार को स्वर्ण जयंती नगर, रावणटीला सहित कई इलाकों में फाल्ट व केबिल बॉक्स फटने से बिजली गुल हो गई। इसके चलते क्वार्सी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर महिलाओं ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं, सासनी गेट पर उद्यमियों ने अभियंता का घेराव कर ज्ञापन दिया।
दोपहर में मुख्य अभियंता कार्यालय पर आसपास के इलाके की बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच गईं। जिन्होंने बिजली संकट पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि इस उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से हाल-बेहाल है। दैनिक जीवन में बिजली कटौती के कारण पानी का संकट पैदा हो जाता है। किसी तरह अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत किया और भरोसा दिलाया कि अब जल्द समस्या का समाधान होगा।
दोपहर में सासनी गेट औद्योगिक वेलफेयर संस्थान के अध्यक्ष मुकेश लिम्का व महामंत्री राजेश सरकोड़ा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता पंकज तिवारी का घेराव किया। यहां बताया कि पिछले कुछ दिन से क्षेत्र में बिजली की समस्या ज्यादा हो गई है। पूरे दिन ट्रिपिंग होती रहती है, जिससे कारखाने चलाने में परेशानी हो रही है। इस मौके पर विनोद माहेश्वरी, अनुराग शर्मा, नितिन अग्रवाल, कौशल गौड़, नवीन भूमिक, अनुज उपाध्याय, अंकित वर्मा, राकेश सारस्वत, अमित अग्रवाल, लव वशिष्ठ, सौरभ मित्तल आदि उपस्थित रहे । जिन्हें एक्सईएन स्तर से उचित भरोसा दिलाया गया।
यहां फटा केबिल बक्सा, ये हुए फाल्ट
बिजली विभाग के कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार, शनिवार को स्मार्ट सिटी कार्य के चलते सूत मिल व गंगा एन्क्लेव इलाके में संकट रहा। सासनी गेट न्यू गोपालपुरी में सुबह से फाल्ट की वजह से बिजली कटौती रही। इसी तरह खैर रोड बाईपास पर बुशिंग फटने से, हाथरस अड्डा पर पोल टूटने से, मानिक चौक में केबिल खराब होने से, राज्य कर्मचारी कॉलोनी के बाहर केबिल बक्सा फटने से कई घंटे आपूर्ति बंद रही। लोग दिन में उमस भरी गर्मी में बेहाल रहे। राज्य कर्मचारी कॉलोनी व रावणटीला मोहल्ले की बिजली आपूर्ति देर रात तक शुरू नहीं हो पाई थी। रावणटीला मोहल्ले में देर रात 33 केवी लाइन में फाल्ट इसका कारण बताया जा रहा था।
आज इन इलाकों में आपूर्ति रहेगी बंद
स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते रविवार सुबह मेडिकल रोड व दोदपुर में आपूर्ति बंद रहेगी। इसी तरह सासनी गेट व मथुरा रोड फीडर पर आपूर्ति बंद रहेगी।