धान खरीद प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ ने कहा है कि शासन के निर्देश पर एक अक्तूबर से धान की खरीद होगी। शासन द्वारा मानक के अनुरूप कॉमन धान का समर्थन मूल्य 2183 प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि धान की बिक्री के पूर्व किसानों को विभाग की वेबसाइट https://eproc.up.gov.in/paddy2223/Uparjan/FarmerReg_home.aspx पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। पंजीकरण किसी भी जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफे या स्वयं के मोबाइल फोन द्वारा किया जा सकता है। किसान पंजीकरण कराते समय स्वयं का आधार कार्ड एवं खतौनी अवश्य लेकर जाएं।