Aligarh News: कॉमर्स में एक-एक सीट पर 9-9 दावेदार, डीएस-एसवी कॉलेज में बी.कॉम की मेरिट बीए-बीएससी से ऊपर

Aligarh News: कॉमर्स में एक-एक सीट पर 9-9 दावेदार, डीएस-एसवी कॉलेज में बी.कॉम की मेरिट बीए-बीएससी से ऊपर



डीएस कॉलेज अलीगढ़
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


इस बार यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों का पसंदीदा विषय कॉमर्स बन गया है। एक-एक सीट पर 9-9 दावेदार हैं। शहर के डीएस कॉलेज और एसवी कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की मेरिट सूची बीए और बीएससी से ऊपर है। टीकाराम कन्या महाविद्यालय में स्ववित्तपोषित बीकॉम पाठ्यक्रम है। तीनों महाविद्यालय में बीकॉम की 720 सीटें हैं। इन पर करीब सात हजार विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन कर रखा है। 

तीनों बोर्ड से 33,500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 12वीं उत्तीर्ण किया है। सबसे ज्यादा विद्यार्थी कॉमर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने आवेदन किया है। डीएस कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग में 146 से 116.85, ईडब्ल्यूएस में 112.70 से 87.90, पिछड़ा वर्ग में 116.32 से 103.82 और एससी वर्ग में 116.35 से 95.30 फीसदी अंक का कट ऑफ गया है। यहां 240 सीटें हैैं। शनिवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।  

एसवी कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग में 152.00 से 120.00, ईडब्ल्यूएस में 115.87 से 91.63, पिछड़ा वर्ग में 119.05 से 105.00 और एससी वर्ग में 118.83 से 98.50 फीसदी अंक का कट ऑफ गया है। प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। टीकाराम कन्या महाविद्यालय में स्ववित्तपोषित बी.कॉम पाठ्यक्रम है।

इग्नू और राजर्षि टंडन विवि से कर सकते हैं बी.कॉम

अगर विद्यार्थियों का शहर के डीएस कॉलेज, एसवी कॉलेज और टीकाराम कन्या महाविद्यालय के बी.कॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं मिल पाता है, तो वह मायूस न हों। वह इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) और उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम कर सकते हैं। इन महाविद्यालयों की डिग्री मान्य है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दिल्ली के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एमआर फैसल ने बताया कि 12वीं के बाद इग्नू में 32 पाठ्यक्रम हैं। बी.कॉम के अलावा बीबीए रिटेल पाठ्यक्रम भी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *