वायरल वीडियो में हर्ष फायरिंग
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
सोशल मीडिया पर अलीगढ़ की गभाना नगर पंचायत के चेयरमैन कुंवर अभिमन्युराज सिंह उनके पिता एवं राजा गभाना विजयराज सिंह का एक हर्ष फायरिंग करने का वीडियो खासा वायरल हुआ है। शिकायत एवं वायल हुए वीडियो का इलाका पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इतना ही नहीं असलाह के लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित करने की कार्रवाई का भी पुलिस ने दावा किया है।
हर्ष फायरिंग करने का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में गभाना के चेयरमैन अभिमन्युराज सिंह उनके पिता राजा विजयराज सिंह एक अन्य अज्ञात को गभाना किले (आवास) की छत पर असलाह से बारी-बारी से हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
सीओ गभाना सुमन कनौजिया ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में रामपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता विपिन कुमार सिंह ने थाना पुलिस से शिकायत करते हुए वायरल वीडियो भेजा था। इसका संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह की ओर से चेयरमैन अभिमन्युराज सिंह उनके पिता विजयराज सिंह व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 एवं आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। सीओ के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जबकि असलाह के लाइसेंस के निरस्तीकरण की भी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।