सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF
विस्तार
गुरुग्राम रोड पर गोशाला के पास शुक्रवार को सुबह करीब सवा चार बजे एक कैंटर व स्कॉर्पियो कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सामान्य अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतकों के परिजनों को सौंप दिया है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला के तालिव नगर गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र मनवीर सिंह ने कहा कि 29 जून को वह अपने गांव से विष्णु पुत्र सुरेश चंद्र, सोकिन पुत्र बबलू, इश्शु पुत्र फकीर खान, जितेंद्र पुत्र कैलाश, अफताब पुत्र बल्दुहा, यासीम पुत्र लतीब खान, ललित पुत्र कससिंह व भुंडासी गांव निवासी फिरोज पुत्र हबीब को लेकर अपनी स्कॉर्पियो कार में बैठाकर एनटीपीसी झाड़ली के पास सीमेंट फैक्टरी में लेकर आ रहा था। वह यहां पर हेल्पर का काम करते थे। शुक्रवार की सुबह जब वह गुरुग्राम रोड पर गोशाला के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे कैंटर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए।
घायल अवस्था में विष्णु, सोकिन, इश्शु, फिरोज, आफताब, यासीम, जितेंद्र व ललित को कार से निकालकर एंबुलेंस की सहायता से सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने जितेंद्र, आफताब व फिरोज को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। -शमशेर सिंह, डीएसपी, झज्जर