थाना सासनी गेट में सीओ अभय पांडे से बातचीत करते हिंदू संगठन कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिंदू महिला से गैंगरेप, कार्यकर्ता से मारपीट और छिनैती के मुकदमों में एक महीना बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होने से नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाना सासनी गेट का बृहस्पतिवार को घेराव किया। दर्जनों महिलाओं के साथ कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ प्रथम भी पहुंच गए। आरोपियों पर तीन दिन के अंदर कार्रवाई के आश्वासन पर कार्यकर्ता शांत हुए।
विभिन्न मुकदमों में कार्रवाई की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने महानगर संयोजक भारत गोस्वामी के नेतृत्व में सासनी गेट थाने का घेराव किया। इस दौरान दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने थाने में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस ने नोकझोंक भी हुई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीते दिनों इलाके के देवेंद्र के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी।
इस मामले में थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं भूकी सराय निवासी लल्ला ने मारपीट व एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। बीते दिनों एक महिला ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें फरार आरोपी वजीर खान को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोप है कि डेढ माह बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की।
मामला बढ़ने पर सीओ प्रथम थाने पहुंच गए। कार्यकर्ताओं को आरोपियों के खिलाफ तीन दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला संयोजक करन, गौरव माहेश्वरी, सह संयोजक दीपक राजपूत, सुरक्षा प्रमुख देव सोनी, राहुल सारस्वत, उमेश, अभय, संतोष, शिवम भोला, सचिन, हिमांशु, कमल, दीपेश, आकाश, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।