अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Mon, 26 Jun 2023 12:44 AM IST
छेड़खानी प्रतीकात्मक
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
अलीगढ़ में इगलास के बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेल रहे पांच साल के मासूम को पांच रुपये देने का लालच देकर एक किशोर चरी (ज्वार) के खेत में ले गया और उसके साथ छेड़खानी की। मासूम का बड़ा भाई पहुंच गया तो उसे पीटा। मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
पीड़ित मासूम के पिता के अनुसार घटना छह दिन पहले की है। उसके पांच और छह साल के बेटे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी पड़ोसी किशोर उनके पास पहुंचा। छोटे बेटे को पांच रुपये का लालच देकर चरी (ज्वार) के खेत में ले गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा।
छोटे बेटे की आवाज सुनकर पहुंचे बड़े बेटे को उसने पीटा और धमकी देकर भाग गया। पांच दिन बाद बच्चों ने घटना की जानकारी दी। कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह के अनुसार मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।