पकड़े गए लूट के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खैर कस्बे में शुक्रवार को एसबीआई की शाखा के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने होम्योपैथिक चिकित्सक अमर सिंह से चार लाख रुपये की नकदी से भरा थैला लूट लिया। वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों का कुछ युवकों ने बाइकों से पीछा किया। एक युवक ने अपनी बाइक से टक्कर मार बदमाशों को बाइक सहित गिरा दिया और दो बदमाशों को दबोच लिया, एक बदमाश नकदी से भैरा थैला लेकर फरार हो गया।
पकड़े गए बदमाशों की लोगों ने धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में शिवम निवासी ग्राम लालपुर थाना अछल्दा जिला औरैया, शिवा गौतम निवासी ग्राम केसरवल थाना रनिया कानपुर देहात हैं। विपिन निवासी थाना गढ़वा जिला कानपुर देहात फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
अमर सिंह गांव धूमरा के रहने वाले हैं और खैर के सोमना रोड स्थित चिरोंजी देवी होम्योपैथिक धर्मार्थ अस्पताल में पिछले छह वर्ष से कार्यरत हैं। वह शुक्रवार को दोपहर जट्टारी रोड पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के निकट गली में स्थित स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा से नकदी निकालने गए थे। अपने खाते से चार लाख रुपये निकालने के बाद इन्होंने एक बैग में रख लिए और बैग बाइक पर लटकाकर अस्पताल की ओर जा रहे थे। मुख्य मार्ग से पहले बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी और इससे पहले वह कुछ समझ पाते बदमाश थैला लूटकर रायपुर मार्ग की ओर भाग लिए।
अमर सिंह के शोर मचाने पर कुछ बाइक सवार कुछ युवकों ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया और उन्हें रायपुर गांव से पूर्व टक्कर मार कर गिरा दिया। दो बदमाशों को लोगों ने दबोच लिया, जबकि एक भाग निकला। सूचना पर इंस्पेक्टर खैर व चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में एसओजी की टीम भी पहुंच गई, पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है और फरार बदमाश की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
भांजे के परिवार को देने के लिए निकाली थी नकदी
लूटपाट के शिकार हुए चिकित्सक अमर सिंह घटना के बाद से सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि उनका भांजा देवराज पुत्र चंद्रपाल टप्पल के गांव मानागढ़ी का निवासी है। वह भोपाल में सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उसने ही रुपये उनके बैंक खाते में डाले थे, जिन्हें निकालकर उसके परिवार को किसी जरूरत के लिए देने थे। इससे पहले ही बदमाशों ने वारदात कर दी।