आईआईएमटी कॉलेज में साक्षात्कार में आईं छात्राएं
– फोटो : स्वयं
विस्तार
अलीगढ़ के आईआईएमटी कॉलेज में उदयन केयर शालिनी ट्रस्ट की ओर से छात्रवृत्ति के लिए 120 छात्राओं का साक्षात्कार हुआ। अलीगढ़ में इस वर्ष छात्रवृत्ति के लिए 300 से अधिक विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी।
सह निदेशक उदयन मोहम्मद फहीम इरशाद, आशीष सिंह, उदयन संचालक दिल्ली की नेहा सिद्दीकी व नेहा कुमारी ने साक्षात्कार लिया। आईआईएमटी के सचिव पंकज महलवार ने बताया कि छात्रवृत्ति व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल की निदेशक व संयोजक अलीगढ़ चैप्टर शालिनी महलवार ने सभी का उत्साहवर्धन किया।