राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) से संबद्ध महाविद्यालयों में छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। विवि प्रशासन ने प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए कम आवेदन होने के चलते आवेदन की तिथि बढ़ा दी थी।
सत्र 2021-22 के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के लिए चार अगस्त तक विवि की वेबसाइट पर आवेदन मांग गए थे, लेकिन बहुत ही कम विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
विवि के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि 14 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से भरे जाएंगे। 14 अगस्त के बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।