जाम में फंसे वाहन।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यदि बेहद जरूरी काम हो, तभी घर से बाहर शहर में निकलें। कहीं ऐसा न हो कि आप जाम में फंस जाएं। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर नुमाइश मैदान में आयोजित हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वीवीआईपी के आगमन के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए जनसामान्य से अपील की है कि वह कार्यक्रम के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम के अनुसार कार्यक्रम को लेकर सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।
बाह्य डायवर्जन
समय- प्रातः 8.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक
1- दिल्ली, बुलंदशहर, खुर्जा, गभाना की तरफ से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, जिनको एटा, कानपुर, आगरा, मथुरा की तरफ जाना है, ऐसे समस्त प्रकार के वाहन शहर की तरफ प्रतिबंधित रहेगे। ये वाहन दौरऊ मोड़- गभाना से डायवर्ट होकर खैर, इगलास, सासनी, सिकंदराराऊ होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
2- खैर/टप्पल की तरफ से शहर, खेरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन कस्बा खैर तहसील तिराहा से गोंडा, इगलास की तरफ डायवर्ट होकर गंतव्य को जाएंगे।
3- मथुरा/ इगलास की ओर से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे। ये वाहन इगलास, गोंडा तिराहा से सासनी हाथरस/खैर की तरफ डायवर्ट होकर गंतव्य को जाएंगे।
4- आगरा की तरफ से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन वाहनों को वन चेतना केंद्र/दाउद खां फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गंदा नाला पेट्रोल पंप चौराहे से इगलास, गोंडा की तरफ डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
5- कानपुर, एटा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन नानऊ नहर/पनेठी से सासनी/ इगलास/ गोंडा/खैर/गभाना एवं गंगीरी, छर्रा होते हुए अतरौली की तरफ डायवर्ट होकर गंतव्य को जाएंगे।
6- रामघाट रोड पर अतरौली से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन अतरौली अवंतीबाई चौराहा से छर्रा, गंगीरी/कासगंज एवं छतारी/पहासू/अनूपशहर की तरफ डायवर्ट होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
7- बुलंदशहर, डिबाई से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन सुमेरा झाल, जवां से बरौली, गभाना की तरफ डायवर्ट होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
8- दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन, जिन्हें मुरादाबाद की ओर जाना है, वह कटरा मोड़ गभाना से डायवर्ट होकर जवां, सुमेरा झाल होते हुए मुरादाबाद जा सकेंगे।