अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Mon, 02 Oct 2023 12:02 AM IST
सड़क दुर्घटना
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
रविवार को सीडीएफ के पास टेंपो ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
19 वर्षीय मोहम्मद आसिफ पुत्र महमूद अहमद निवासी लालानपुर थाना मधुवन जिला मऊ बी कॉम के छात्र थे। अपने पिता व परिवार के साथ साथा सुगर मिल से मिले कमरों में रहते थे। सभी कर्मियों को कमरे खाली करने का नोटिस दिया गया था जिस पर अन्य कर्मियों के साथ उनका परिवार भी सीडीएफ में बने अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहा था। बचा हुआ सामान लेकर मोहम्मद आसिफ बाइक से नए आवास पर जा रहे थे। सीडीएफ के पास अलीगढ़ की ओर से आए टेंपो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर सीडीएफ चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने पहुंचकर परिवार को खबर दी तो परिजन भी पहुंच गए। वह तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।