सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF
विस्तार
फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही प्राइवेट ट्रैवलर की बस बौनेर के पास ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में बस में सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
बताया गया है कि बस बुधवार मध्य रात्रि जा रही थी। तभी गांधीपार्क क्षेत्र में बौनेर के पास सडक़ सहारे खड़े ट्रक में बस घुस गई। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार पर तमाम लोग एकत्रित हो गए। खबर पर पहुंची पुलिस आधा दर्जन यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
तीन को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। घायलों में सीलमपुर दिल्ली के अजहर, नसीमा, आफताब, करकसी व जहांगीरपुरी दिल्ली के अवनीश कुमार शामिल हैं। इनमें से 3 लोगों को मेडिकल लाया गया। घायल अवनीश व मोहम्मद शाहिद ने बताया कि अधिकांश यात्री अपने घर चले गए। जो घायल हुए हैं, उनमें से तीन मेडिकल कॉलेज में भरती हैं।