डाकघर में मिलेगा तिरंगा
– फोटो : demo pic
विस्तार
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों से तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। इस क्रम में डाक विभाग ने भी तिरंगा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। मुख्य डाकघर समेत सभी शाखाओं में 25 रुपये में तिरंगा लिया जा सकेगा।
वरिष्ठ प्रवर डाक अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि तिरंगे झंडे के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराने के साथ ही पोस्टमैन से भी खरीद सकते हैं। सभी डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघरों में बिक्री शुरू हो गई है। इसकी लंबाई 30 और चौड़ाई 20 इंच है। स्वतंत्रता दिवस तक बिक्री की जाएगी।