डाकघर में बिकता गंगाजल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करना हो या कोई धार्मिक अनुष्ठान, सभी में गंगाजल की आवश्यकता रहती है। इसके लिए अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे ही गंगोत्री या ऋषिकेश का शुद्ध गंगाजल मंगा सकते हैं। डाक विभाग सिर्फ 30 रुपये में गंगाजल दे रहा है।
डाक विभाग चिट्ठी, मनीआर्डर, सेविंग अकाउंट, आरडी और एनएससी के साथ ही लोगों को गंगाजल भी दे रहा है। गंगोत्री और ऋषिकेश का शुद्ध गंगाजल डाकिए घर पहुंचा रहे हैं। मुख्य डाकघर के जनसंपर्क अधिकारी संजय खन्ना के अनुसार श्रावण से पहले प्रतिमाह 25 से 30 बोतलों की बिक्री होती थी, वह बढ़कर अब 100 तक पहुंच गई है।
ऑनलाइन भी इसको मंगवा सकते हैं। जानकारी डाकघर के वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिले के सभी डाकघरों में गंगाजल उपलब्ध कराया गया है। जिसकी 200 मिली. की बोतल की कीमत 30 रुपये है। इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है।