पोस्टर से पटी दीवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के प्रमुख चौराहों, फ्लाईओवर पार्कों की दीवारों आदि स्थानों पर पोस्टर चिपकाने वाले 14 कोचिंग संस्थानों पर जुर्माना ठोंका गया है। इनको नोटिस भेज कर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। स्वच्छता और शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी नगर निगम ने कर ली है।
नगर आयुक्त अमित आसेरी को स्वर्ण जयंती नगर में यतिन दीक्षित वाली गली, जमालपुर पुल के नीचे, गांधी पार्क के चारों ओर, छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड की दीवारों पर कई कोचिंग संस्थानों के पोस्टर चस्पा नजर आए। उन्होंने कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह और पूजा श्रीवास्तव को दिए।
इन पर हुई कार्रवाई
सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव ने आकाश इंस्टीट्यूट, आर्गेनान क्लासेज मैरिस रोड, बंसल क्लासेज लक्ष्मी बाई मार्ग, ब्रिक्स पीएमटी एकेडमी आमिर निशा, शाकिर सर क्लासेज, ड्यूटी सोसाइटी अनूपशहर रोड जमालपुर, कटारा एकेडमी महाजन होटल रामघाट रोड, महिंद्रा कोचिंग सेंटर समद रोड सेंटर प्वाइंट, कौटिल्य एकेडमी सेंटर प्वाइंट, जेएमडी कोचिंग दर्शन विहार कॉलोनी जीटी रोड, जेसीआर डांस डिस्टेंस एजूकेशन सेंटर समद रोड, एक्सीलेंस क्लासेज रामघाट रोड, चाणक्य डिफेंस कम्पटीशन क्लासेज रामघाट रोड के संचालकों को नोटिस दिया है।
सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि कोचिंग संचालकों को नोटिस भेज दिए गए हैं, उन पर नगर निगम अधिनियम, पब्लिक प्रॉपर्टी, डिफेसमेंट एक्ट व नगर निगम विज्ञापन नियमावली के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कुछ कोचिंग संचालकों ने नोटिस लेने से मना किया है, उन्हें सूचीबद्ध कर लिया गया है। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि शहर की छवि और दीवारों को गंदा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कोचिंग संचालकों के विरुद्ध नगर निगम अधिनियम की सुसंगत धाराओं और स्वच्छ भारत मिशन की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार मुकदमा दर्ज कराया गया है।