Aligarh News: नगर आयुक्त समेत 34 अफसरों को डीएम ने थमाया नोटिस, तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण, यह है मामला

Aligarh News: नगर आयुक्त समेत 34 अफसरों को डीएम ने थमाया नोटिस, तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण, यह है मामला



नोटिस (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शामिल जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) में आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर अफसर गंभीर नही हैं। निस्तारण में लापरवाही उजागर हो रही है। अधिकतर शिकायतकर्ता असंतुष्ट हैं, फिर भी प्रकरण निस्तारित दिखाया जा रहा है। ऐसे विभागीय अफसरों के खिलाफ अब डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जून में असंतोषजनक फीडबैक पर नगर आयुक्त समेत 34 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सभी से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अन्यथा की दशा में प्रतिकूल प्रविष्टि समेत अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जन सुविधा के लिए आईजीआरएस पोर्टल संचालित है। इस पर मुख्यमंत्री, डीएम, संपूर्ण समाधान दिवस, मंडलायुक्त संदर्भ, उप मुख्यमंत्री, शासन, राजस्व विभाग, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, एसएसपी समेत अन्य बड़े अफसर व विभागों की शिकायत आनलाइन दर्ज होती हैं। शासन स्तर से इसकी निगरानी एवं गुणवत्ता की परख की जाती है। शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाता है। जून की समीक्षा में बड़ी संख्या में असंतोषनजक फीडबैक मिले हैं। 

इन पर लटकी कार्रवाई की तलवार

नगर आयुक्त अमित आसेरी, सीएमओ नीरज त्यागी, जिला पूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रेयस कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नंद, जिला आबकारी अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र, सिंचाई यांत्रिक के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ, गोंडा के बाल परियोजना अधिकारी राहुल वर्मा, बीडीओ धनीपुर अवधेश कुमार मिश्र, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार शर्मा, सीएचसी धनीपुर के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवेश चौधरी,  सीएचसी गंगीरी के अधीक्षक डॉ. कुशलपाल सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पांडेय, बीडीओ गोंडा राजीव कुमार वर्मा, बीडीओ टप्पल अरविंद कुमार त्यागी, बीडीओ चंडौस ब्रजराज सिंह, बीडीओ खैर भूदेव प्रसाद लवानियां, बीडीओ लोधा नीरज कुमार शर्मा, पूर्ति निरीक्षक कोल कुलदीप जैन, एआरएम रोडवेज चीनी प्रसाद, जिला गन्ना अधिकारी डॉ. सुभाष यादव, तहसीलदार कोल सुभाष चंद्र यादव, पूर्ति निरीक्षक गभाना शिव कुमार त्यागी, सीवीओ डॉ. सीबी सिंह, खान निरीक्षक सतीश कुमार, तहसीलदार इगलास डॉ. गजेंद्रपाल सिंह, बाल विकास परियोजना टप्पल की अधिकारी सुनीला, उप श्रमायुक्त सियाराम, एडीओ इगलास सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता द्वितीय अरुण कुमार, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्रेयस कुमार, पूर्ति निरीक्षक इगलास नबल सिंह आजाद, पूर्ति निरीक्षक अतरौली प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता जलकल लक्ष्मण सिंह, पूर्ति निरीक्षक खैर वीर सिंह, बीडीओ इगलास जितेंद्र सिंह, तहसीलदार गभाना उदयवीर सिंह भी कार्रवाई में शामिल हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *