जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती सोनू सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डिबाई बुलंदशहर खैरपुर का युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे परिजन नाहुक हालत में शहर के बन्नादेवी इलाके के एक नर्सिंग होम में लेकर आए। मगर वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान वह जीवित पाया गया।
हुआ यूं कि सोनू नाम के युवक ने किसी बात पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस पर परिजन उसे डिबाई और वहां से बन्नादेवी के निजी अस्पताल में लाए। परिजन शीशपाल व पूरन सिंह ने बताया कि सुबह 4 बजे नर्सिंग होम में उसे मृत बता दिया गया और कहा कि घर ले जाइये।
यह खबर सुनकर तमाम परिजन व रिश्तेदार आ गए। इस पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए। जहां सीएमएस डा.नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया यह अभी जीवित है। इसे बाद में यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस बात की पुष्टि सीएमएस ने की है।