मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शासन ने अलीगढ़ मंडल के नए मंडलायुक्त के रूप में 1999 बैंच के वरिष्ठ आईएएस एन. रविंद्र को तैनाती दी है। वह 1999 बैच के ही वरिष्ठ आईएएस नवदीप रिणवा का स्थान ग्रहण करेंगे।
चुनाव आयोग ने मंडलायुक्त नवदीप रिणवा की प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनाती है। रिणवा की अलीगढ़ मंडल में करीब नौ महीने तक तैनाती रही। वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनात अजय कुमार शुक्ला की जगह लेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से नवदीप रिणवा की नई नियुक्ति को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उधर, नवागत मंडलायुक्त एन रविंद्र अलीगढ़ से पूर्व से ही परिचित रहे हैं। वे अलीगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत रहकर एसडीएम अतरौली के रूप में तैनात रह चुके हैं। संभावना है कि अगले एक-दो दिन में नवागत मंडलायुक्त यहां आकर चार्ज ग्रहण करेंगे।