स्कूल में छुट्टी
विस्तार
वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक महासभा ने वित्तविहीन विद्यालयों को आठ अगस्त को बंद रखने का फैसला लिया है। रविवार को बजरंग मार्केट अचल ताल में महासभा की बैठक हुई। वक्ताओं ने आजगमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में एक छात्रा की मौत पर शोक जताया। इस मामले में प्रधानाचार्य व शिक्षक की गिरफ्तारी की गई थी।
महासभा के जिलाध्यक्ष अंतिम कुमार ने कहा कि आजमगढ़ की घटना में केवल एकतरफा कार्रवाई की गई है। शिक्षक बिरादरी की गरिमा को क्षति पहुंची है और समाज में इसका गलत संदेश जा रहा है। यदि प्रशासन बिना सोचे समझे इस तरह की कार्रवाई करेगा, तो विद्यार्थियों को अनुशासनहीनता व अनुचित गतिविधियों से कौन रोकेगा।
महानगर अध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। इस अवसर पर संरक्षक अटल वार्ष्णेय, जिला संगठन मंत्री जितेंद्र प्रताप, जिला महामंत्री योगेश भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप, नरेश पाल सिंह, महानगर महामंत्री इसराज अली, महानगर उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, वीरपाल सिंह, सद्दाम मलिक, सुभाष चंद्र शर्मा, तपेश पवार आदि मौजूद रहे।
निजी स्कूल भी बंद करने का हो चुका है एलान
चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ में एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में प्रधानाचार्या और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में पब्लिक स्कूल डेवलेपमेंट सोसाइटी ने 8 अगस्त को निजी स्कूल बंद रखने का एलान किया था। सोसाइटी के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, महासचिव डॉ. राकेश नंदन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अहमद मुज्तबा सिद्दीकी ने आजमगढ़ के स्कूल में छात्रा की मौत पर दुख जताया, लेकिन प्रधानाचार्या व शिक्षक की गिरफ्तारी को अनुचित बताया। प्रशासन के इस कार्य का विरोध करते हैं और एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल उप्र के आह्वान पर अलीगढ़ में 8 अगस्त को विद्यालय बंद रखने का फैसला लिया।