तीन तलाक प्रतीकात्मक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइंस क्षेत्र की महिला ने अपने बिहार निवासी पति पर दहेज के लिए मारपीट करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसएसपी को शिकायत देते हुए कहा है कि उसकी शादी 29 जनवरी 2019 को बिहार पटना के थाना फुलवारी शरीफ क्षेत्र के मुसौला दानपुर निवासी सरवर के साथ हुई थी।
दहेज में कार के लिए उसका उत्पीडऩ शुरू हुआ और उसे कमरे में बंद कर खाना तक नहीं दिया गया। जलाकर मारने की धमकी दी गई। फरवरी 2022 में पति उसे दुबई ले गया। वहां उसे किराए पर अलग कमरा दिलवा दिया और खुद अलग जगह रहता था। 14 मई को पति ने मारपीट की और हवाई जहाज में बैठा दिया।
वह दिल्ली के जरिये पटना पहुंची तो वहां फिर ससुरालियों ने वही मांग शुरू कर दी और उसके साथ देवर ने गलत हरकत की। उसे मारने की कोशिश की। किसी तरह उसे पड़ोसियों ने बचाया। बाद में पति ने तीन तलाक बोलकर उसे मायके में छोड़ दि या। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति सरवर, सुल्ताना, जावेद, फुरकाना, आरिफ आदि सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।