नंदी को दूध पिलाते श्रद्धालु
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
अलीगढ़ में छह दिन पहले मंदिर में नंदी के पानी पीने का मामला सामने आया था, जिसमें नंदी के पानी पीते हुए के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। आज शहर की कुंवर नगर कॉलोनी के मंदिर का वीडियो और सामने आया है, जिसमें नंदी को दूध पीने का जिक्र किया गया है।
शहर के कुंवर नगर कॉलोनी में स्थित एक मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रात्रि में मंदिर के अंदर कुछ श्रद्धालु शिव परिवार के नंदी की मूर्ति को चम्मच, कटोरी से दूध पिला रहे हैं। चर्चा है कि नंदी दूध पी रहे हैं।
विगत 30 जून को शहर की सरोज नगर कॉलोनी के लक्ष्मी मंदिर में शाम के समय नंदी के पानी पीने का मामला चर्चा में आया था। जिसके वीडियो में नंदी के पानी पीने की बात सामने आई थी। साथ ही अन्य जगहों पर नंदी के जल पीने की चर्चाचाएं तैरने लगीं थीं।
क्या सच में पानी, दूध पीती है मूर्ति
हर साल सोशल मीडिया पर नंदी बाबा के पानी, दूध, गन्ने का रस पीने के मामले सामने आते हैं। जिसे भक्त भगवान का चमत्कार करार दे देते हैं। जब ऐसे चमत्कार के वीडियो जनता देखती है, तो उनके मन में यह सबाल उठने लगता है कि क्या वास्तव में कोई प्रतीमा पानी, दूध, गन्ने का रस आदि तरल पदार्थ पी सकती है। पर वास्तविकता कुछ अलग ही है। यह वैज्ञानिक तथ्य है कि पत्थरों में वैक्यूम पोर्च उत्पन्न हो जाते हैं, जिस कारण पत्थर पानी को सोखने लगते हैं या फिर अगर आप पानी को पत्थर से सिर्फ छुलाने मात्र से ही पानी अपने आप पत्थर में जाने लगता है यानी पत्थर पानी अपने अंदर सोखने लगता है। इसे ऐसा लगता है कि जैसे कोई पानी, दूध आदि पी रहा है।