Aligarh News: पुलिसकर्मी-सरकारी कर्मी समेत 245 बिना टिकट पकड़े, 3. 48 लाख का जुर्माना वसूला

Aligarh News: पुलिसकर्मी-सरकारी कर्मी समेत 245 बिना टिकट पकड़े, 3. 48 लाख का जुर्माना वसूला



रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों की जांच करती चेकिंग टीम
– फोटो : रेलवे प्रशासन

विस्तार


ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं, जिससे रेलवे को रोजाना हजारों रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है। इसका खुलासा शुक्रवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अलीगढ़ एवं टूंडला की टीमों द्वारा ट्रेनों की संयुक्त चेकिंग के दौरान हुआ है। चेकिंग के दौरान बिना टिकट मिले 245 यात्रियों से 3.48 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। 

इनमें कुछ पुलिस इसके अलावा अवैध रूप से ट्रेनों में सामान बेच रहे तीन अनाधिकृत वैंडर एवं छह अनियमित वैंडरों को अनियमित तरीके से सामान की बिक्री करने पर पकड़ लिया। इनके खिलाफ लाइसेंस निलंबित करने के लिए डिवीजन को रिपोर्ट भेजी गई है। 

सीनियर डीसीएम द्वितीय हिमांशु शुक्ला, डिप्टी सीटीएम टूंडला अमित सुदर्शन, सीएमआई संजय शुक्ला, तपेश गोस्वामी, सीआईटी रामअवतार मीणा, रजनीश शर्मा की टीम ने आरपीएफ, जीआरपी के सहयोग से रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लगातार ट्रेनों की चेकिंग की गई। इस दौरान प्लेटफार्म एवं अप-डाउन की सभी ट्रेनों में सघन रूप से चेकिंग की गई। इस दौरान बिना टिकट यात्री ट्रेनों से उतरकर भाग छूटे। कुछ को सक्रिय टीम एवं पुलिस बल ने दौड़कर दबोच लिया। 

सीएमआई संजय शुक्ला ने बताया कि दिल्ली से पलवल के मध्य चलने वाली ट्रेन में सर्वाधिक 63 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। अभियान में कुछ पुलिस कर्मी एवं सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी भी बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। जिन्हें माफी मांगने एवं जुर्माना अदा करने के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया। चेकिंग अभियान के दौरान कुल 245 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। 

जबकि आरपीएफ एवं जीआरपी की मदद से तीन अवैध एवं छह अनियमित वैंडर भी पकड़े गए हैं। अनियमित वैंडरों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन के लिए डिवीजन को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है। बिना टिकट यात्रियों से 3.48 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूलने एवं हिदायत देने के बाद छोड़ दिया गया। बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *