Aligarh News: पेट्रोल पंप-क्रिकेट एकेडमी के लिए नहीं दी जमीन लीज पर, कॉलेज प्रबंध समिति बोली यह

Aligarh News: पेट्रोल पंप-क्रिकेट एकेडमी के लिए नहीं दी जमीन लीज पर, कॉलेज प्रबंध समिति बोली यह



माहेश्वरी इंटर कॉलेज में पत्रकारो से वार्ता करते अध्यक्ष अशोक गांधी, प्रबंधक मुकेश बिहारी भट्टर आदि
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ के सासनीगेट स्थित श्री महेश्वर इंटर कॉलेज की भूमि पर पेट्रोल पंप और क्रिकेट एकेडमी को लेकर उपजे विवाद पर प्रबंध समिति ने सफाई दी है। समिति के प्रबंधक ने कहा कि कोई भी पेट्रोल पंप और एकेडमी के लिए जमीन लीज पर नहीं दी है। अगर कोई इसे साबित कर दे तो समिति इस्तीफा दे देगी। 

कई दिनों से यह प्रकरण सुर्खियों में है। पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन ने भी शनिवार को समिति को लेकर टिप्पणी की थी। इससे व्यथित समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के समक्ष अपनी सफाई पेश की। समिति के प्रबंधक मुकेश कुमार भट्टर ने बताया कि पेट्रोल पंप और एकेडमी के लिए कोई जमीन लीज पर नहीं दी है। अब यह प्रकरण समाप्त होना चाहिए। उनके लिए समाज हित सर्वोपरि है। अध्यक्ष अशोक कुमार गांधी ने कहा कि कॉलेज की जमीन पर कोई पेट्रोल पंप स्थापित नहीं होगा। उपाध्यक्ष नवनीत माहेश्वरी ने कहा कि कुछ गलतफहमी के चलते यह मामला रोजाना सुर्खियों में है। 

कोषाध्यक्ष मदन मोहन तापड़िया ने कहा कि 7 दिसंबर 2022 से 30 जून तक आय-व्यय तैयार है, जिसे समाज का व्यक्ति देख सकता है। कॉलेज परिसर में नया मंदिर का निर्माण हो रहा है। कोषाध्यक्ष ने कहा कि प्रबंध समिति ने 7 सितंबर 2022 को चार्ज लिया और रुके हुए निर्माण कार्य चालू कर दिए। यह पता नहीं था कि पूर्व में जमा आवेदन निरस्त हो चुका था। अब शमन शुल्क जमा कराकर नियमानुसार निर्माण कार्य चालू करेंगेे। पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष अशोक कुमार गांधी, उपाध्यक्ष नवनीत माहेश्वरी, प्रबंधक मुकेश बिहारी भट्टर, उप प्रबंधक आलोक डांगरा, कोषाध्यक्ष मदन मोहन तापड़िया, सदस्य ललित हरकुट, सदस्य मनोज माहेश्वरी, सदस्य मधुर माहेश्वरी मौजूद रहे। हालांकि, कुछ सदस्यों ने दूरी बनाई। उधर, दुकानों पर सीलिंग के लिए एडीए से नोटिस मिल चुका है। 

पिछले से कम दर पर हो रहा निर्माण

दि माहेश्वरी समाज के सदस्य धर्मेंद्र माहेश्वरी ने दुकान निर्माण को लेकर कहा कि पूर्व कमेटी ने 15 दुकानें बनवाई थीं, जो 1150 रुपये प्रति स्क्वायर फुट थे, जबकि जो पांच दुकानें वर्तमान समिति 950 रुपये में बनवा रही है। 

विवाद की वजह

कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक मुकेश बिहारी भट्टर ने कॉलेज के खेल मैदान पर पेट्रोल पंप स्थापित करने की पहल और क्रिकेट एकेडमी के संचालन के बाद समिति के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया। इस विरोध से समिति में विवाद शुरू हो गया। 

समिति पर लगाए गंभीर आरोप

श्री महेश्वर इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष मदन मोहन तापड़िया ने कहा कि समिति पिछले 9 महीने में बेहतर काम किया, जो 70 साल में नहीं हुआ है। उनकी उपलब्धियों से सभी परेशान हैं। उन्होंने मदारगेट स्थित माहेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज और माहेश्वरी मांटेसरी बाल मंदिर स्कूल की समिति पर गंभीर आरोप लगाए। 

प्रबंध समिति की 12 सदस्यीय टीम

श्री महेश्वर इंटर कॉलेज प्रबंध समिति की 12 सदस्यीय टीम है। 12 सदस्यों ने पांच पदाधिकारी चुने। इनमें अध्यक्ष अशोक कुमार गांधी, उपाध्यक्ष नवनीत माहेश्वरी, प्रबंधक मुकेश बिहारी भट्टर, उप प्रबंधक आलोक डांगरा, कोषाध्यक्ष मदन मोहन तापड़िया शामिल हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *