पीड़ित रिंकू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गांव रायट-बसई मार्ग पर बुधवार दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी को लूट लिया। उसकी बाइक का लॉक लगाकर बदमाश चाबी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इगलास के गांव कोहनग्राम निवासी रिंकू पुत्र गोवर्धन सिंह ने बताया कि खैर स्थिति एक फाइनेंस कंपनी में सीएसओ के पद कार्यरत है। गांव रायट से रुपयों का कलेक्शन कर बाइक से बंसई नहरौला जा रहा था। रास्ते में बंबे के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। एक बदमाश ने कनपटी पर तमंचा रख उससे 55000 रुपये, मोबाइल और जरूरी कागजात लूट लिए। उससे बाद बाइक का लॉक लगाकर चाबी लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर सीओ गभाना सुमन कन्नौजिया, एसओजी के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक बह्म सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। सीओ सुमन कन्नौजिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।