क्षतिग्रस्त बाइक प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में थाना गोंडा क्षेत्र के खारा नहर के पास चलती बाइक के पहिए में महिला की साड़ी फंस जाने से बाइक से गिरकर मौत हो गई। महिला भांजे के साथ बाइक से मथुरा जा रही थी।
महानगर के थाना सासनीगेट क्षेत्र के विहारी नगर निवासी कमलेश (50) पत्नी देशराज 26 जून को अपनी ननद के घर शादी समारोह में शामिल होने गोंडा के गांव सरकोरिया गई थीं। वहां से बृहस्पतिवार को भांजे के साथ बाइक से मथुरा जा रही थी। रास्ते में खारा नहर के पास पहुंचते ही चलती बाइक के पहिये में कमलेश की साड़ी फंस गई।
इससे वह बाइक से सड़क पर गिर गई। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आयीं। परिजन पहले एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उपचार के दौरान शनिवार को कमलेश की मौत हो गई।