रामघाट रोड पर सड़क में हो रहे गड्डो में होकर गुजरते वाहन
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में तेज बारिश से करोड़ों की लागत से बनीं कई सड़कों की हालत खराब हो गई है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। शहर के कई मोहल्ले ऐसे भी हैं जहां सड़क की हालत गांव से भी बदतर है। इससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। गड्ढों में वाहन फंसने से लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। जख्मी सड़कें राहगीरों को हादसों के घाव दे रही हैं। मुख्य सड़कों सहित वार्डों की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सड़कें भी बनाई गई हैं। इसको लेकर अफसर अपनी ही पीठ ठोंकते नजर आते हैं लेकिन सड़कों में गहरे गहरे-गड्ढे हो गए हैं, बजरी और गिट्टी भी निकल आई है। खस्ताहाल सड़कों पर वाहन गति नहीं पकड़ पा रहे हैं और प्रमुख मार्गों पर जाम है। विकास भवन से चंद कदम पहले केलानगर तिराहे के पास सड़क जर्जर हो चुकी है, जिसमें वाहन पलटी खा जा रहे हैं। मगर, नगर निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सड़कों की गुणवत्ता की सच्चाई खुल रही है।
यहां गड्ढ़ों की भरमार
क्वार्सी चौराहे से केला नगर तिराहा, मैरिस रोड, अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज, दोदपुर, अमीर निशा, मेडिकल रोड, लाल डिग्गी, पुलिस लाइन गेट, जेल पुल, तस्वीर महल से दीवानी गेट, स्टेशन रोड से छर्रा पुल तक, एटा चुंगी, क्वार्सी बाईपास-एटा चुंगी रोड, दुबे का पड़ाव, गांधी आई तिराहा, गांधीपार्क बस स्टैंड से दुबे का पड़ाव, हाथरस अड्डा, सासनीगेट चौराहा, आगरा, मथुरा रोड तक, बरौला रोड से सारसौल चौराहा, सारसौल चौराहा से बीमा नगर, एएमयू गेट से जमालपुर रोड, क्वार्सी से अनूपशहर रोड, मसूदाबाद चौराहा से रघुवीरपुरी रोड, पराग डेयरी के सामने क्वार्सी रामघाट रोड, ओएलएफ संत फिदेलिस स्कूल से किशनपुर तक, मीनाक्षी पुल, मान सरोवर, सौ फुटा रोड, एडीए कॉलोनी, आईटीआई रोड पुलिस चौकी से बरौला रोड तक सड़क में गड्ढे हो गए हैं।
स्मार्ट सिटी के नाम पर जो सड़कें बनाई गई हैं, वह बदहाल हो चुकी हैं। पैदल चलना भी मुश्किल है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं हैं। -रूपेश पाठक
शहर में सड़कों का बुरा हाल है। बारिश ने इनकी हालत और खराब कर दी है। सड़कों में हो रहे गड्ढ़ों से लगातार हादसे हो रहे हैं। -शरद बंसल
बारिश से पहले ही सड़कें बदहाल थीं। बारिश ने और भी हालात गंभीर कर दिए हैं। गड्ढ़ों में गिरकर वाहन चालक घायल हो रहे हैं। अफसरों का ध्यान नहीं है। -कुनाल शर्मा
सरकार का दावा था कि बारिश से पहले सड़कों की मरम्मत करा दी जाएगी, लेकिन बारिश ने हालात और भी बदतर कर दी है। -हरपाल कश्यप
शहर में बारिश के चलते बदहाल हुई सड़कों की मरम्मत के लिए लगातार काम चल रहा है। फिर भी जिन स्थानों पर गड्ढ़े हैं उन्हें भी जल्द भरवाया जाएगा। – अमित आसेरी, नगर आयुक्त