पिसावा के गांव पलसेड़ा में बिजली घर पर ताला लगाते किसान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
क्षेत्र के गांव पलसेडा के विद्युत उपकेंद्र पर सोमवार को दर्जनों गांवों के किसानों ने बिजली कटौती के विरोध में धरना दिया। बिजलीघर पर ताला लगाकर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि पर्याप्त बिजली आपूर्ति न मिलने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। एसडीओ ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
गांव शादीपुर, बसेरा, भदियार, लालगढी, पलसेड़ा, नगला डांडा, नगलिया बिजना, खंडेहा, निगुना सिगुना, मानपुर, रसूलपुर, बाजोता आदि गांवों के किसानों ने सोमवार को बिजली कटौती के विरोध में धरना दिया। उपकेंद्र पर ताला जड़ते हुए नलकूपों के लिए दिन के अलावा रात को भी बिजली आपूर्ति की मांग की। किसानों ने कहा कि नलकूपों को केवल दो घंटे ही बिजली मिल रही है। जिससे फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। सिंचाई न होने पाने से धान की पौध में दीमक लगने लगी है। जिससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा है।
मौके पर पहुंचे एसडीओ जट्टारी प्रवीण कुमार के आश्वासन पर किसानों ने बिजली घर का ताला को खोल दिया। 72 घंटे के अंदर समाधान न होने की स्थिति में गांव उसरह के बिजली घर को बंद करने की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर किसान एकता संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र श्योरान, रोबिन चौधरी, जयप्रकाश सिंह, संजय सिंह, तेजपाल सिंह, उदयवीर, सुरेश चंद, भूपेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, विजय कुमार आदि थे।