Aligarh News: बिल संशोधन और ट्रांसफार्मर बदलने के आश्वसन पर माने किसान, धरना समाप्त

Aligarh News: बिल संशोधन और ट्रांसफार्मर बदलने के आश्वसन पर माने किसान, धरना समाप्त



पिसावा के गांव जलालपुर में अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखते किसान नेता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गांव जलालपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठे किसान अधिकारियों के आश्वासन पर मान गए। बृहस्पतिवार की शाम उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि नलकूपों के विद्युत बिलों को संशोधित कर भेजा जाएगा। वहीं खराब ट्रांसफार्मर 25 जून तक बदलवा दिए जाएंगे।

धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम खैर मोहम्मद अमान, सीओ खैर राजीव द्विवेदी, विद्युत विभाग के एसडीओ जट्टारी प्रवीण कुमार, नायब तहसीलदार गभाना संदीप चौधरी को किसान नेताओं ने बताया कि हर माह हजारों रुपये का बिजली का बिल आ रहा है। क्षेत्र में कई ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हैं। बिलों में संशोधन और ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने की मांग की। कहा कि नलकूपों में मीटर न लगाए जाएं।

एसडीएम के कहने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कुछ ट्रांसफार्मर तुरंत बदलवाए जाएंगे। किसानों-अधिकारियों के बीच सहमति बनने पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। यह किसान बुधवार को धरने पर बैठे थे। इस मौके पर भाकियू के मंडल अध्यक्ष विमल तोमर, जिला महासचिव गौरव तेवतिया, तहसील अध्यक्ष गभाना वीरकरन सिंह, देवराज सिंह, रमन सिंह, हंसराज सिंह, मदनपाल सिंह, रामवीर सिंह, अमन सिंह, शंकरपाल सिंह, रामबाबू शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

नलकूप के मीटर उखाड़कर अधिकारियों को सौंपे

धरना दे रहे कई किसान अपने-अपने नलकूपों के मीटर उखाड़कर लाए थे। उन्होंने यह मीटर अधिकारियों के समक्ष रख दिया लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी इन मीटरों को ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। इस पर किसान नेताओं और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। बाद में विभागीय अधिकारियों ने उन सभी मीटरों को जमा करा लिया।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *