सांड के हमले में घायल बुजुर्ग उपचार कराते हुए
– फोटो : स्वयं
विस्तार
बुजुर्ग खेत पर गया था, उस पर सांड ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले से बुजुर्ग को वाह्य और आंतरिक कई चोटें आईं हैं। बुजुर्ग को अलीगढ़ के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है।
कोतवाली इगलास क्षेत्र के खिरसौली निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र जमुना प्रसाद उपाध्याय खेत पर गये थे। सांड ने कुछ दिन पहले पीछे से उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। हमले के बाद ग्रामीण वहां एकत्र हो गए। गंभीर हालत में परिजन उन्हें अलीगढ के एक निजी अस्पताल में ले कर गए, जहां से उन्हें 29 सितंबर को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर उनका इलाज चल रहा है, यहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की पांच पसलियां टूट गई एवं पैर पूरी तरह से फट गया। आंतरिक चोटें भी आई हैं। बुजुर्ग की मूत्र नली टूट गई, फेफड़े में क्षति आई, स्पाइन टेड़ी हो गई एवं एक हाथ टूट गया जैसी अनेकों चोटे आई है।