अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Sun, 20 Aug 2023 12:09 AM IST
स्कूल के कमरे में बंद हुआ बालक जीशान
– फोटो : जागरूक पाठक
विस्तार
जलाली कस्बे में पुलिस चौकी के बगल में स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को छठवीं कक्षा का छात्र कक्षा में बीच में रखी एक बेंच पर सो गया। उधर अध्यापक स्कूल में ताला बंद कर चले गए। स्कूल की छुट्टी होने के 20 मिनट बाद छात्र की आंख खुली तो उसने शोर मचाया। इस पर स्थानीय निवासी पहुंच गए। नगर पंचायत कर्मी और पुलिस के पहुंचने पर ताला तोड़कर लोगों ने छात्र को बाहर निकाला।
प्रधानाध्यापिका राजरानी शर्मा ने बताया कि शनिवार को तीज पर सभी महिला शिक्षक अवकाश पर थीं। पांच पुरुष शिक्षक स्कूल में थे। छठवीं कक्षा का 11 वर्षीय छात्र जीशान तबीयत खराब होने के कारण कक्षा में बीच में रखी बेंच पर सो गया था। बैठने वाली बेंच नीचे हैं, इसलिए शिक्षक को वह नजर नहीं आया। दोपहर बाद दो बजे छुट्टी होने पर शिक्षक ताला बंद कर चले गए।
करीब 20 मिनट बाद ही छात्र जग गया और रोने लगा। बगल में आबादी है, इसलिए लोगों की नजर पड़ गई। नपं के वार्ड सदस्य जिया नंबरदार ने फोन किया तो उन्होंने रास्ते से ही स्टाफ को वापस स्कूल भेजा था। इससे पहले ही नपं वार्ड सदस्य ने पुलिस और नगर पंचायत कर्मियों की मदद से ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंचे शिक्षक ने बच्चे के अभिभावकों से अपनी गलती मानी।