चंद्र शेखर आजाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के श्रम एवं कर्मकार सन्निर्माण समिति के अध्यक्ष ठा. रघुराज सिंह ने भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को दलाल बताया है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने स्वयं अपने ऊपर हमला कराकर सुरक्षा मांगने की कोशिश की है। ऐसे में न तो सीएम योगी उन्हें फोन करेंगे और न ही वह करेंगे।
पिछले दिनों चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हो गया था। उन पर हमला होने और सीएम योगी द्वारा फोन न करने के सवाल पर ठा. रघुराज सिंह ने कहा कि सीएम की बराबरी करने के लिए पहले उनको (चंद्रशेखर) खुद को ऐसा बनाना पड़ेगा या दर्शाना पड़ेगा और जो बहन मायावती कह चुकी हैं, यह (चंद्रशेखर) दलाल है। दलालों को सीएम फोन नहीं करेंगे और न वह करेंगे।
ऐसे दलाल स्वयं अपने ऊपर हमला कराकर सुरक्षा प्राप्त करना चाहते है। यह इन लोगों की आदत बन गई है। अपने को बड़ा नेता दर्शाना चाहते हैं। वह कितने बड़े नेता हैं। कितनी बार एमएलए, एमपी बनें। जाति फैक्टर के सवाल पर कहा, जाति का ठेका उसी (चंद्रशेखर) ने ले लिया है। दलालों के साथ हिंदू समाज नहीं है। यह दलाल कभी पैसा लेकर इधर बिक जाएंगे, कभी उधर। यह नेतागीरी नहीं कर रहे, बल्कि दलाली कर रहे हैं। यह समाज का भला नहीं कर रहे। केवल अपना पेट पालन कर रहे हैं। सीएम पर भरोसा नहीं के सवाल पर ठा. रघुराज ने कहा कि पुलिस योगी सरकार के अधीन है, उस पुलिस पर भरोसा है, लेकिन सीएम पर नहीं है। यह बचकाना बयान है।