प्यार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
घर से भाग कर गई थाना गंगीरी के एक गांव निवासी युवती शनिवार को थाने पहुंच गई। युवती का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। घरवालों के काफी विनती करने के बावजूद वह उन्हें पहचानने से इंकार करती रही।
युवती की 26 जून को शादी होनी थी लेकिन 20 जून को गांव के ही एक युवक के साथ घर से भाग गई थी। युवती के पिता ने थाने में गांव के ही युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को वह थाने आई और कहने लगी कि मैं तो प्रेमी के साथ ही रहूंगी।
पुलिस ने युवती को बयान के लिए कोर्ट में पेश किया। इधर, परिवार वालों ने 26 जून को युवती की जगह उसकी छोटी बहन की शादी कर दी थी। शनिवार को घर वाले उसे मनाने के लिए विनती करते रहे लेकिन वह नहीं मानी। यहां तक उसने माता-पिता को भी पहचानने से इंकार कर दिया।