Aligarh News: मेडिकल कॉलेज से बच्चा अगवा, तीन दिन बाद बच्चे का सुराग नहीं, मुकदमा दर्ज

Aligarh News: मेडिकल कॉलेज से बच्चा अगवा, तीन दिन बाद बच्चे का सुराग नहीं,  मुकदमा दर्ज



जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज परिसर से बीमार पति की तीमारदारी में मौजूद महिला की गोद से एक माह का बच्चा अगवा कर लिया गया। इस घटना को तीन दिन पहले एक महिला ने दोस्ती की आड़ में अंजाम दिया। जब बच्चे की मां को बच्चे के अपहरण का अहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए। मामले में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इधर, चार दिन बाद भी बच्चे का सुराग न लगने पर दंपती एसएसपी से मिले। मामले में अब सीसीटीवी की मदद से बच्चे को तलाशा जा रहा है।

जमालपुर निवासी फकरुज्जमा को बीमारी के चलते चार अगस्त को मेडिकल कॉलेज में भरती कराया था। उसकी पत्नी शबनम मेडिकल में पति की तीमारदारी में मौजूद थी। चार बच्चों की मां शबनम उसी दिन अपने बच्चों के साथ बरछी बहादुर दरगाह पर पति की सलामती के लिए चादर चढ़ाने गई। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक अन्य महिला से हो गई। जहां बातचीत में बताया कि पति मेडिकल में भरती हैं। इसके बाद शबनम अपने सबसे छोटे एक माह के बेटे को लेकर मेडिकल पहुंच गई, जबकि बाकी तीनों बच्चे घर छोड़ दिए। अगले दिन वही महिला फिर मेडिकल पहुंच गई और उसकी शबनम से मुलाकात हुई। 

जहां उसने अपना बुर्का उतारकर शबनम के पास रख दिया और बातचीत करते हुए शबनम की गोद से उसका बेटा लेकर खिलाने लगी। बस खिलाते खिलाते वह बच्चे सहित गायब हो गई। काफी देर तक उसके न लौटने पर शबनम ने खोजबीन शुरू की। बाद में मेडिकल कॉलेज के सीसीटीवी में देखा कि वह महिला एक अन्य महिला के साथ शबनम के बेटे को लिए ऑटो में बैठकर गई है। इससे साफ हो गया कि बच्चे को अगवा कर लिया गया है। 

बाद में सूचना देकर पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने तत्काल शबनम की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस दौरान खुद शबनम ने खोजबीन में जानकारी जुटाई कि यह महिला केला नगर के पास किसी पार्लर पर काम करती है। शबनम उस पार्लर तक पहुंची। मगर आगे जानकारी नहीं मिली। इधर, शबनम अपने पति के साथ मंगलवार को एसएसपी से मिलने पहुंची। जहां बच्चे की बरामदगी को लेकर अनुरोध किया। इस पर एसएसपी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम को बच्चे की तलाश में लगाया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस के अनुसार मुकदमा दर्ज है। मामले में बच्चे की तलाश के प्रयास जारी हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *