मृत पड़ीं बकरियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में अकराबाद के गांव अधौन में रविवार रात रहस्यमयी परिस्थिति में एक चरवाहा की एक साथ 60 बकरियों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से मामले की जानकारी की। पशु चिकित्सक को बुलाकर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
चरवाहा साविर पुत्र शहीद खां ने बताया कि रविवार देर शाम बकरियों को जंगल से चराकर लाया था। रोजाना की तरह उन्हें बाड़े में छोड़ दिया था। जिनमें स्वयं की 40 व 20 अन्य लोगों की बकरियां थीं। सोमवार सुबह बाड़े में पहुंचा तो देखा सभी बकरियां मृत पड़ी थीं।
साविर का कहना है कि किसी ने बकरियों को विषाक्त पदार्थ खिलाया दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पीड़ित की चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पनैठी पुलिस चौकी इंचार्ज अंशुल शर्मा को घटना की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज ने घटना से उच्चाधिकारियों के अवगत करा दिया है।
पीड़ित की तहरीर पर थाने में तस्करा दर्ज करा दिया गया है। प्रथम दृष्टया बाड़े के कमरे में दम घुटने से बकरियों की मौत होना प्रतीत हो रहा है। मौत का सही कारण जानने के लिए पशु चिकित्सक बुलाकर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर सही कारण पता चल सकेगा। -सर्जना सिंह, सीओ बरला