पीट-पीट कर हत्या प्रतीकात्मक
– फोटो : social media
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी क्षेत्र के नगला तिकोना में शनिवार रात गाली देने का विरोध में तेयेरे भाई-भतीजों द्वारा राजमिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या का मुकदमा हत्या की धारा में बदला गया है। पुलिस ने पहले यह मुकदमा तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या में लिखा था। मगर न्यायालय में आरोपियों की पेशी के दौरान तीनों के खिलाफ हत्या की धारा में रिमांड बनाकर जेल भेजा गया है।
बता दें कि शनिवार रात 45 वर्षीय राजमिस्त्री चंद्रपाल के भाई भतीजों ने गाली देने का विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा था। बीचबचाव में आई पत्नी व पुत्रवधू को भी पीटा गया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी छीतरमल, उसके बेटे किन्ना, रक्षपाल को गिरफ्तार किया, जबकि गुड्डा फरार है।
तीनों को अदालत में पेश किया। जहां हत्या की धारा में अदालत ने रिमांड बनाया है। इस आधार पर पुलिस ने अब हत्या की धारा में मुकदमा बदला है। पुलिस के अनुसार चौथे आरोपी की तलाश जारी है।