शव प्रतीकात्मक
– फोटो : Social Media
विस्तार
अलीगढ़ में लोधा क्षेत्र के गांव सदलपुर के पास रविवार को सांड़ के टकराने से जख्मी होमगार्ड की भी मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो भाइयों की रविवार को मौत हो चुकी है। दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है।
गोंडा के करहला निवासी 55 वर्षीय होमगार्ड बिजेंद्र सिंह चार भाइयों में सबसे छोटे थे। वे रविवार को जिला अस्पताल से अपनी ड्यूटी खत्म कर रोजाना की तरह बाइक से घर लौट रहे थे। तभी गांव सदलपुर के पास सांड़ बीच रास्ते में आ गया और बाइक टकराने से वे जख्मी हो गए। इस दौरान दूसरी बाइक टकराने से नगला माली के सौरभ व फुफेरे भाई जानकी नगर निवासी डीलेश भी जख्मी हुए थे। दोनों भाइयों की तो रविवार को ही मौत हो गई।
वहीं बिजेंद्र सिंह को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। लोधा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया। इधर, मुख्यमंत्री कार्यालय से तीन मौतों पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री की ओर से परिवार को संवेदना व्यक्त की गई है।