Aligarh News: सीएम योगी ने 496.46 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, 208 काम की लिस्ट ये है

Aligarh News: सीएम योगी ने 496.46 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, 208 काम की लिस्ट ये है


70 करोड़ की लागत से बनने वाले वृहद औद्योगिक आस्थान ख्यामई,  5.79 करोड़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्टस स्टेडियम में 60 बेडेड छात्रावास का निर्माण कार्य, 6.850 करोड़ के अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जाने वाले क्वार्सी चौराहे से तालानगरी तक डिवाईडर निर्माण, रामघाट रोड जाफरी ड्रेन के किनारे चिलकौरा बिजलीघर तक सड़क सुदृढ़ीकरण, असदपुर क्याम ओजाने सिटी से महुआखेड़ा थाने तक सड़क सुदृढ़ीकरण, स्वर्ण जयंती नगर में सीसी सड़क व नाली निर्माण, 19.99 करोड़ के थाना गोरई के आवासीय भवन का निर्माण, हरदुआगंज देहात, विकास खण्ड गोंडा एवं गंगीरी में बाल विकास परियोजना कार्यालय व सहगोदामों का निर्माण, 62.96 करोड़ के महेन्द्र नगर, आगरा रोड़, रूसा हॉस्पीटल, मैरिस रोड़, सुरेन्द्र नगर एवं छर्रा अड्डा क्षेत्रों की जल निकासी सम्बन्धी कार्य, 3.25 करोड़ के नवसृजित नगर पंचायत मडराक में कल्याण मण्डप का निर्माण कार्य, 59.58 करोड़ के ईपीसी मोड के अन्तर्गत पुलिस लाईन में ट्रांजिट हॉस्टल (04 ब्लॉक) का निर्माण कार्य, 13.163 करोड़ के अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग से विशनपुर मार्ग, मेहतापुर होते हुए कनौरिया मार्ग, पूरना होते हुए नगला डांगुर मार्ग, बादामपुर मार्ग, खेड़िया पाताल मार्ग, एवं बीठना मार्ग, भैया से पुजारी की मढ़ी तक मार्ग, जैथौली से शहरीमदनगढ़ी मार्ग

असरोई मार्ग से मनीपुर मार्ग, पढ़ील मार्ग से रूस्तमपुर गोतना मार्ग, हाथरस-इगलास मार्ग से बैलोठ होते हुए कारस सम्पर्क मार्ग, हाथरस-इगलास मार्ग से बसेली मार्ग, अलीगढ़ राया मथुरा मार्ग से मोनिया मार्ग, हाथरस ब्रांच केनाल पटरी मार्ग से अहरूआ मार्ग, केनाल पटरी मार्ग से भोरे की नगरिया मार्ग, गोण्डा उत्तमपुर मार्ग से बेर नगरिया मार्ग,  टैटी गांव गोण्डा नहर की पटरी से तलेसरा मार्ग, गोण्डा बाईपास मार्ग, गोण्डा-गोरई-बेसवां मार्ग से सिकतरा सम्पर्क मार्ग, गोण्डा गोरई मार्ग से महदौरा मार्ग, गोरई जमों मार्ग से खेमका बांस मार्ग, गोरई से सूरजा करौली मार्ग, एन0एच0-91 से ब्राहमण नगला तक सम्पर्क मार्ग, रामघाट मार्ग से देवसैनी होते हुए नगलिया मार्ग बेग से चिलकोरा धौर्री माफी मार्ग, अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग से नौहटी मार्ग, एनएच-509 मार्ग से पड़ियावली मार्ग, जीटी मार्ग से बोनेर होते हुए नगला पूसा मार्ग, आगरा रोड से दाऊद खाँ रेलवे स्टेशन सम्पर्क मार्ग, पनैठी गड़राना मार्ग से नगला पतेल मार्ग, महमूदपुर माईनर से महमूदपुर बंजारा नगला होते हुए जमालपुर बंजारा मार्ग, जीटी मार्ग (रोहिना सिंहपुर) से कल्यानपुर मार्ग, पनैठी-गंगीरी मार्ग से भोजपुर मार्ग, हरदुआगंज-जलाली मार्ग से नहर की पटरी होते हुए मई सम्पर्क मार्ग, भिनोली से नगला रानी मार्ग, बुढ़ासी रहसूपुर मार्ग से नगला खेम मार्ग, गांगरौल से नगला ढ़क मार्ग, नानऊ-दादों मार्ग से बरौली मार्ग

सासनी नानाऊ मार्ग किमी 13 से नगला खजांची से दिहोली सम्पर्क मार्ग, नानऊ कैनाल पटरी से हैदरनगर मार्ग, पनैठी गंगीरी मार्ग से नगरिया भूड होते हुए दौलतपुर मार्ग, नानऊ-दादों मार्ग से सुनहरा सम्पर्क मार्ग, अजवाईनढेर से नगला लामी सम्पर्क मार्ग, आलमपुर से बिसौरा मार्ग, नरौना बरला मार्ग से मदापुर मार्ग, भीकमपुर मलसई से मऊपुरा से भवानीपुरा मार्ग, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के लिए पलवल- टप्पल- अलीगढ़ राष्ट्रीय मार्ग से विश्वविद्यालय मुख्य द्वार तक फोर लेन मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य। 10.696 करोड़ के वार्ड नं0 06 एवं 21 में सराय काबा में अल्ताफ के कारखाने से मुकेश के मकान तक एवं  वार्ड नं0 29 में शरीफ के मकान के पास छुटे हुए भाग में आरसीसी नाला निर्माण, कठपुला पुल-सीमा फाटक के निकट निगम भूमि पर सीनियर सिटीजन केयर सेेन्टर का निर्माण, वार्ड नं0 43 में वसुन्धरा कालोनी में बृजेश दुबे के मकान से धनंजय के मकान तक एवं अन्य लिंक गलियों में सड़क एवं नाली निर्माण, वार्ड नं0 9 में गोपी मिल के पीछे भुर्जियान मरघट से छर्रा अड्डा तक रेलवे लाइन के सहारे सड़क निर्माण, वार्ड नं0 8 रघुवीर पुरी पुलिस चौकी के पास नाला निर्माण, वार्ड नं0 62 शिवा कालोनी में तानिया ब्यूटी पार्लर से शिव मन्दिर तक एवं अन्य लिंक गली में सड़क एवं नाली निर्माण, वार्ड नं0 32 में सारसौल स्थित भाई जी नगर में बैनीराम की भट्टी से पीपल के नीचे वाले डबल ट्रान्सफार्मर से होते हुए ऑवर लिटिल ब्लॉसम स्कूल तक सड़क निर्माण, वार्ड नं0 07 में अवतार नगर में भदेशी रोड पर माया गार्डन से अनूप बिल्डिंग मैटेरियल तक आरसीसी नाला निर्माण



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *