चंपारण एक्सप्रेस में हंगामा करने के आरोप में आरपीएफ द्वारा पकड़ा गया आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुरानी दिल्ली से कटिहार जंक्शन तक चलने वाली चंपारण एक्सप्रेस (हमसफर) में शुक्रवार को एक युवक ने नशे में धुत होकर जनरल कोच में हंगामा कर दिया। यात्रियों के विरोध करने पर वह अभद्रता करने लगे। कंट्रोल रूम पर मिली शिकायत के बाद ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 15706 चंपारण एक्सप्रेस (हमसफर) के जनरल कोच में एक यात्री दिल्ली से सवार हुआ। गाजियाबाद स्टेशन से निकलने के बाद युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया। इस पर युवक यात्रियों से अभद्रता करने लगा। यात्रियों ने कंट्रोल रूम टूंडला को इसकी जानकारी दी। टीम ने ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने पर हंगामा कर रहे युवक को पकड़ लिया। ट्रेन के गार्ड बबलू कुमार ने बताया कि यह व्यक्ति जनरल कोच में लगातार उत्पात मचा रहा था।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दिल्ली से गोंडा जा रहा था, उसने शराब पी ली। शराब के नशे में सबकुछ किया। आरोपी युवक सुमित निवासी ग्राम रामगढ़ बाणगंगा, थाना शोहरतगढ़, जिला सिद्धार्थ नगर के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।