बच्ची प्रतीकात्मक
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अलीगढ़ महानगर में 12 वर्ष के बालक पर 11 महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोपी उसे खून से लथपथ अवस्था में घर छोड़कर गायब हो गया। जब परिजनों को जानकारी हुई तो वे रात में थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा वाकया बताया। पुलिस ने रात भर के प्रयास के बाद तड़के आरोपी को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।
घटनाक्रम के अनुसार रोरावर पुरानी आबादी में मजदूर परिवार में करीब नौ वर्ष की बड़ी बेटी अपनी 11 माह की छोटी बहन को गोद में लिए खिला रही थी। उसके मुंह में दूध की बोतल लगी थी। तभी मोहल्ले का करीब 12 वर्षीय बालक आया और बच्ची को खिलाने के बहाने अपने घर ले गया। इसके कुछ देर बाद वह उसे खून से लथपथ अवस्था में उसके घर छोड़ गया।
जब बच्ची की मां ने बेटी की यह हालत देखी तो बड़ी बेटी से पूछा। उसने पूरी बात बताई। मां को समझते देर न लगी और परिजनों के साथ थाने जाकर सूचना दी। खबर पर सीओ व इंस्पेक्टर रोरावर आदि मौके पर आ गए। माजरा समझते हुए बच्ची को नाजुक हालत में दीनदयाल अस्पताल लाया गया। जहां उसको मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए भरती कर लिया गया।
पुलिस ने घेराबंदी कर तड़के बच्चे को एक मदरसे से हिरासत में ले लिया। इस दौरान घंटों मदरसे के स्टाफ व अन्य बच्चों से भी उसे लेकर घंटों तक पूछताछ चली। इधर, बच्ची के परिवार की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर बच्चे को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत के अनुसार मामले में मेडिकल परीक्षण आदि कराया जा रहा है। बच्चे ने लगभग एक वर्ष की बच्ची के साथ गंदी हरकत की है। उससे वह जख्मी हुई है। मुकदमा दुष्कर्म की धाराओं में लिखा गया है।