एडीए अलीगढ़
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा खैर रोड स्थित ल्हौसरा विसावन में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट का आवंटन 25 जुलाई को लॉटरी के माध्यम से करेगा। एडीए सभागार में इसका आयोजन होगा। आरक्षण के हिसाब से प्लॉट आवंटित होंगे।
एडीए स्तर से लॉटरी निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। एडीए की प्रभारी सचिव अंजुम बी ने बताया कि खैर रोड पर 85 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ट्रांसपोर्ट नगर प्रस्तावित है। ट्रांसपोर्ट नगर में 1803 प्लॉट के लिए कुल तीन हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। एडीए की ओर से आवेदनों को शुल्क में हुईं कमियों को दूर करने के लिए भी लोगों को पहले ही मौका दिया जा चुका है।
इसमें विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी हो गए हैं। अगले कुछ दिनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। प्लॉट आवंटन को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। 25 जुलाई को लॉटरी सिस्टम से इनका आवंटन होगा। कुल 1803 छोटे-बड़े प्लॉट का तय आरक्षण के हिसाब से आवंटन किया जाएगा।